JAMTARA: जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने खूंटी में
इजहार अंसारी पर हुए कार्रवाई को लेकर सवाल पूछा है.
![](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2022/11/irfan-4-1.jpg?resize=313%2C261&ssl=1)
उन्होंने इजहार अंसारी के खिलाफ हुई कार्रवाई को गलत बताया है
और सरकार से जल्द ही उचित कार्रवाई की मांग की है.धायक ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि
जिस प्रकार से खूँटी पुलिस ने प्रतिबंधित मांस बिक्री का
आरोप लगाकर इजहार अंसारी को गिरफ़्तार करने के
लिए रात के 12 बजे घर के दरवाज़े को तोड़कर
महिलायें, बच्चे और बुजुर्ग के साथ दुर्व्यवहार, गाली गलौज और
धक्का-मुक्की करती है, धक्का मुक्की कर बुजुर्ग पिता को मार दिया जाता है. उन्होंने इस कार्रवाई को गहै जो किसी भी क़ीमत में बर्दाश्त नही किया जा सकता.
इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस पर संज्ञान लेने की मांग करते हुए खूंटी एसपी सहित दोषी पुलिस वालों पर 302 के तहत हत्या का मुक़दमा दर्ज करने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये समाज हमेशा से आपका हितैषी रहा है, इनको न्याय मिलना चाहिए।
जब रक्षक हि भक्षक बन जाए तो समाज कहाँ जाए
विधायक ने मुख्यमंत्री से कठोर से कठोर करवाई करने की मांग है, जिससे मुस्लिम समाज को सरकार पर भरोसा हो. उन्होंने कहा है कि इज़हार को थाना बुलाकर दिन के समय क़ानूनी करवाई की जा सकती थी, लेकिन अल्पसंख्यक के नाम से आतंकवादियों के तरह व्यवहार करना क्या उचित नहीं है. उन्होंने सरकार से पूछा है क्या इस समाज में ग़रीब होना पाप है, हमेशा देखा जाता है की इस समाज के लोगों को गोली मार दी जाती है और बाद में केस तक बंद कर दिया जाता है.