बिहार के जेसीओ चंदन कुमार मिश्रा और जवान प्रमोद कुमार सिंह शहीद
पटना : सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे,
जिसमें दो बिहार के भी लाल शामिल थे. उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा,
जहां बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी, सेना के अधिकारी सहित कई पदाधिकारियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
भोजपुर के आरा के जवान प्रमोद कुमार सिंह के साथ-साथ
खगड़िया जिले के पचखुट्टी गांव के रहने वाले जेसीओ चंदन कुमार मिश्रा शहीद हुए हैं.
दोनों का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.

16 जवान हो गए थे शहीद
सिक्किम में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. सेना की गाड़ी के खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए थे. घटना उत्तर सिक्किम के जेमा में हुई. दरअसल, जवानों से भरी तीन गाड़ियां एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. ये गाड़ियां चत्तेन से थांगू की ओर जा रही थीं. हादसे के बाद राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और 4 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर निकाला गया. इस हादसे में शहीद वालों में 3 जूनियर कमिशंड अधिकारी हैं, जबकि 13 सैनिक शामिल हैं. सेना की ओर से शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्ति की गई है.

सिक्किम: बिहार के दो लाल हुए शहीद
भोजपुर के जवान प्रमोद कुमार सिंह भी इसी घटना में शहीद हो गए हैं. शहीद जवान भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपाली गांव के रहने वाले कलक्टर सिंह के 30 साल के बेटे थे. शहीद प्रमोद अपनी दो बहन और दो भाई में सबसे छोटे थे. वे 2011 में सेना में बहाल हुए थे.
वहीं, इस ट्रक में बिहार का लाल चंदन कुमार मिश्रा भी था. चंदन खगड़िया जिले के पचखुट्टी गांव के रहने वाले थे. वह भारतीय सेना में जूनियर कमिशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट: राजीव कमल
Highlights