सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बेलसंड थाना क्षेत्र के भोरहा में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक 55 वर्षीय शख्श गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मृतक विजय कुमार चौधरी सूद ब्याज पर पैसे का लेन देन करते थे। जिसकी वजह से बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उनके भाई के सामने ही उनको मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मौके पर देर से पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। जबतक मौके पर वरीय पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचेंगे और सुरक्षा का आश्वासन नहीं देते तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े : फांसी के फंदे से लटका मिला पॉलिटेक्निक क्लर्क का शव
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट