कुआं में गिरने से एक बच्चे की मौत

कुआं में गिरने से एक बच्चे की मौत

सुल्तानगंज : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में एक बच्चे की मौत कुआं में गिरने से मौत हो गई। बारात देखने घर से बाहर निकले एक छह वर्षीय मासूम बच्चे के अचानक लापता हो जाने फिर तीसरे दिन रात में कुआं से बच्चे का शव बरामद होने से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मामला सुल्तानगंज के मिरहट्टी गांव का है। दरअसल, 22 अप्रैल अप्रैल की शाम सात बजे बारात देखने मजदूर दिलखुश बिंद का छह वर्षीय पुत्र बिराट कुमार का शव बुधवार की रात 10 बजे गांव स्थित एक कुआं से बरामद हुआ।

मृतक के दादा घनश्याम बिंद ने बताया कि गांव में नरेश बिंद की पुत्री की शादी में बारात आया हुआ था जिसे देखने मेरा पोता निकला था। इसके बाद से जब उसका पता कहीं नही चला तो मेरे पुत्र द्वारा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। पोते की मां राम दुलारी देवी अभी भी उसे खोजने के लिए बाहर ही निकली हुई है। गांव में भी खोजबीन किया जा रहा था।इसी दौरान गांव स्थित तिवारी टोला ठाकुरवाड़ी के समीप कुआं में पोते को देखा गया। कुआं में सीढ़ी लगाकर बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो गई थी। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है।

यह भी पढ़े : अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: