पटना: बिहार में बागेश्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंच गए हैं.पहले ही अपार संख्या में भक्त नौबतपुर के तरेत मठ में पहुंच गए है जहां हनुमान जी की भव्य मूर्ति है.
भक्त चारों तरफ इसकी परिक्रमा करते नजर आ रहे हैं.खास बात यह है कि भक्त परिक्रमा के बाद नारियल को लाल कपड़े में बांधकर अपनी मनोकामना मांग रहे हैं.
बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पनाश होटल के बाहर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाते हुए धीरेंद्र शास्त्री को देखने के लिए लोग पहुंचे तकरीबन 3:30 बजे धीरेंद्र शास्त्री पटना के पनाश होटल से बाहर निकलते ही लोग देखने के लिए वीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए दौड़ पड़े एक झलक पाने के लिए लोग तकरीबन 4 घंटे से बाहर खड़े थे.
कैसे भी धीरेंद्र शास्त्री की दर्शन हो जाए लोग काफी संख्या में होटल के बाहर खड़े रहे जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जब धीरेंद्र शास्त्री बाहर निकले तो लोग उनका स्वागत अभिनंदन किया ग्रीन शास्त्री में भी लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए उन लोगों को कहा कि आप आगे बढ़ी है और आगे नौबतपुर की तरफ चलें.
पटना के तरेत मठ का पूरा इलाका पंडाल से पटा पड़ा है.जर्मन तकनीक पर आधारित पंडाल में बाबा पहुंच गए हैं .ऐसे में लाखों की संख्या में बाबा की एक झलक पाने, दीदार करने,
अर्जी लगाने और अपने कष्टों के निवारण के लिए पहुंच गए हैं. पटना से सटे नौबतपुर के दलित मठ पूरी तरह से श्रद्धालुओं से गुलजार हो गया है बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड और नेपाल से भी लो बाबा धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन सुनने पहुंच रहे हैं.
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने पहुंची मुस्लिम महिला ने क्या कहा, दुसरे देश से भी पहुंच रहे लोग