पटना: बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के 13वें दिन छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात करने पहुंचा। मुख्य सचिव से मुलाकात करने के बाद छात्रों ने कहा कि हमने अपनी सभी मांगें एक एक कर मुख्य सचिव को सुनाई है। उन्होंने हमारी मांग सुनने के बाद उचित जांच का भरोसा दिया है।
हमने मुख्य सचिव से चार जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित करने की भी मांग की है। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों ने कहा कि हमने मुख्य सचिव के सामने साक्ष्य के साथ पूरी बात रखी है। मुख्य सचिव ने भी समय दे कर हमारी पूरी बातों को सुना और कहा कि उन्होंने मामले का संज्ञान लिया है और अभ्यर्थियों के पक्ष में फैसला लेंगे। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी मुख्य मांग है कि बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द कर दुबारा ली जाये। जब तक पूरी परीक्षा रद्द करने की घोषणा नहीं की जाती है तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC Chairman पहुंचे राजभवन, राज्यपाल ने किया था तलब
Chief Secretary Chief Secretary
Chief Secretary
Highlights
