तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने लगायी आग

शेखपुरा : शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के मनकौल गांव के समीप एक मजदूर को तेज रफ्तार ह‌ईवा ने कुचल डाला है जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनकौल गांव निवासी 50 वर्षीय राजकुमार महतो के रूप में किया गया है। मिली जानकारी में बताया गया है कि मृतक काम करने के लिए शेखपुरा की ओर जा रहा थे।

Goal 1 22Scope News

घटना की खबर सुनकर परिजन घटनास्थल पहुंचे और जमकर बवाल काटा

आपको बता दें कि इस दौरान शेखपुरा-ससबहना मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया सूचना मिलने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर बवाल काटा है और हादसा ग्रस्त हाईवे को आग के हवाले कर दिया है। इसके साथ ही शव को सड़क पर रखकर शेखपुरा-ससबहना मुख्य मार्ग को जामकर घंटों बवाल काटा है। तीन घंटे बाद घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार और एसडीओ राहुल सिंह पहुंचकर लोगों से वार्ता कर जाम छुड़वाने का प्रयास करने लगे। लेकिन जाम बरकरार है।

यह भी देखें :

जाम छुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है, ट्रक में आग लगाने वाले आरोपियों पर होगी कार्रवाई – ASP

एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जाम छुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही ट्रक में आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब हो कि इस सड़क मार्ग पर पिछले एक महीने के भीतर दो सड़क हादसे हुए हैं। ट्रक के चपेट में आने से अबतक दो लोगों की मौत हो गई। फिर भी प्रशासन अपनी नींद से सोया रहा जिसे लोगों में आक्रोश है।

यह भी पढ़े : जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, किसान की गोली मारकर हत्या

चंदन कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img