Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

गोड्डा से भारी मात्रा में मिला गांजा, तस्कर हुआ…..

गोड्डाः जिला पुलिस को सोमवार देर शाम बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हनवारा स्थित गांजा कारोबारी के घर से 6 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गोड्डा पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा के अनुसार महागामा अंचलाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर शीघ्र करवाई करते हुए गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के हनवारा बाजार निवासी पवन भगत के घर छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया है।

अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर फरार

वहीं छापेमारी के क्रम में गांजा कारोबारी पवन भगत अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। घर के तलाशी के क्रम में हनवारा पुलिस ने 6 किलो 100 गांजा का एक पैकेट बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पवन भगत गांजा तस्करी का काम करते हैं। सूचना पाकर महगामा अंचलाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम पवन भगत के घर पहुंचे तो वह पुलिस को देखते ही भाग गया।

ये भी पढ़ें-सीता सोरेन के बीजेपी में जाने के बाद JMM ने ये क्या बोल दिया ! 

पुलिस ने उसके घर में खोजबीन की तो वहां छिपाकर रखा दो पैकेट नजर आया। इसे निकालने पर उसमें 6किलो 100 किलो गांजा पाया गया। इसकी जानकारी देते हुए हनवारा थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर गांजा तस्कर के घर पहुंचकर करवाई की जहाँ छिपाकर रखा 6 किलो 100 गांजा का पैकेट बरामद हुआ है।

तस्कर की तलाश में पुलिस कर रही है खोजबीन

पवन भगत के विरुद्ध कांड संख्या 20/22 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में अंचलाधिकारी महागामा खगेन महतो, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम,पु०अवर निरीक्षक गंदुर उरांव,स०अवर निरीक्षक राम प्रवेश यादव एवं हनवारा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

ये भी पढ़ें-घर में घुसकर मारपीट, सोने के जेवर भी लूट लिए और भी……. 

हनवारा के कारोबारी अलग-अलग राज्यों के क्षेत्रों में गांजा सफ्लाई करते पकड़े भी गए हैं। बताया जा रहा है कि यहां बहुत दिनों से गांजा की बिक्री की जाती है और यहां से आस-पास बिक्री के लिए भेजा जाता है। हनवारा पुलिस को सिर्फ 6 किलो 100 गांजा का दो पैकेट हाथ लगा है। चर्चा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर और भी गांजा को वहां से गायब कर चुका था। पुलिस को सिर्फ दो पैकेट गांजा हाथ लगा। तस्कर काफी मात्रा में गांजा लेकर भागने में सफल रहा।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe