Tractor की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत

Tractor

नालंदा: नालंदा में शनिवार को ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मामला थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अतवलचक गांव की है। मृतक की पहचान थरथरी थाना क्षेत्र के गवसपुर गांव निवासी अवध पासवान के पुत्र कमलेश पासवान के रूप में की गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि ट्रैक्टर से खेत जुताई का काम चल रहा था तभी कमलेश पासवान ट्रैक्टर पर बैठकर एक खेत से दूसरी खेत जुताई के लिए जा रहे थे।

अचानक ट्रैक्टर फिसल गया और 10 फीट गड्ढे में जाकर पलट गया जिसके नीचे कमलेश पासवान दब गए। किसी तरह से उन्हें आसपस के लोगों ने वहां से बाहर निकाला और इलाज के लिए आनन-फानन में स्थानीय पीएचसी पहुंचाया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं मौत की पुष्टि के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया परिवार वालों के चित्कार से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया।

मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। मामले में थरथरी थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान ट्रैक्टर से दबकर एक मजदूर की मौत की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इसके उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दो को दबोचा

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Tractor Tractor

Tractor

Share with family and friends: