दीपावली कि रात फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों से अधिक की संपत्ति जलकर राख

मधेपुरा : मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन चौक के समिप दिपावली कि दिन महादेव फर्नीचर नामक दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग और सदर थाने को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की जो बड़ी और दो छोटी गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं फंसा था। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, पर लाखों से अधिक का समान जलकर राख हो गया।

मधेपुरा सीओ योगेंद्र दास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग के द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस दौरान स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करते दिखे। आग लगने से पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटनास्थल के बाहर लोग जमा रहे और पूरे मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दूर से ही आग की लपटें दिखाई पड़ रही थी।

वहीं महादेव फर्नीचर के प्रोपराइटर पप्पू भगत ने बताया कि दुकान के आसपास कुछ नसेड़ी-गंजेड़ी लोग रात-दिन उनके दुकान के पास गांजा, सिगरेट आदि पीते रहते हैं। मना करने के बावजूद वे लोग नहीं मानते हैं। उसी के चिंगारी से उनके दुकान में आग लगी है। उन्होंने बताया कि अगलगी की घटना में लाखों से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। दुकानदार ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देरी से पहुंची।

रमण कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: