भागलपुर : भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम के पास चौक बाजार में एक मनचले युवक अपने एक हाथ को काटकर अपने दूसरे हाथ में लेकर शहर में घुमते हुए दिखाई दिया। यह दृश्य को देखने पर लोगों के बीच कई प्रकार की चर्चाएं होने लगी। युवक की पहचान बांका जिला के फुल्लीडुमर निवासी राधे श्याम यादव के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल सुल्तानगंज पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए युवक को भागलपुर भेज दिया गया। हाथ काटने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
https://22scope.com/4-criminals-plotting-2-crore-loot-in-bhagalpur-streamed-with-katta-and-bullet/
अजय कुमार की रिपोर्ट