Garhwa : धर्मांतरण मामले में एक व्यक्ति हिरासत में, प्रलोभन देकर …

Garhwa : प्रलोभन देकर धर्मांतरण मामले में एक व्यक्ति हिरासत में...

Garhwa : गढ़वा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आए दिन लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। इसी बीच जिले के डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव का बताया जा रहा है। गांव के जोरीदामर टोला के एक मकान में पड़वा मोड़ पलामु के गाड़ी गांव से आए हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है। ग्रामीणों ने व्यक्ति को घर में जमा हुए लोगों के बीच बाइबल किताब देकर प्रार्थना कराते हुए पकड़ लिया और डंडई थाना को सुपुर्द कर दिया।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदे 4 वाहन जब्त… 

मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि गाड़ी गांव से आकर विकास मेहरा नामक युवक के द्वारा गरीब पिछड़े लोगों को बहला फुसलाकर चावल, जमीन, लड़की का निशुल्क शादी कराने सहित अन्य प्रकार का प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसके बारे में जब उससे पूछताछ करेने लगे तो वह भागने लगा तभी हम लोगों ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Garhwa : गरीब-पिछड़े लोगों को लालच देकर कर रहा था धर्म परिवर्तन

ग्रामीणों ने बताया कि वह पिछले कई महीनो से इस गांव में आता जाता था और गरीब-पिछड़े लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए बहला फुसला रहा था। जिसकी भनक हम लोगों को पहुंची थी लेकिन वह हम लोग कभी इसको देख नहीं पा रहे थे। बंद कोठरी में लोगों को समझाता था लेकिन वह आज भी उसके द्वारा सोनेहरा में जोरी दामर टोला में जाकर लोगों को धर्म परिवर्तन कराकर बाइबल का किताब बांट कर लोगों से प्रार्थना करवा रहा था।

ये भी पढ़ें- Ranchi : JMM के इन नेताओं के खिलाफ BJP ने कराया मामला दर्ज, ये है मामला… 

इसी बीच ग्रामीणों ने घोर निंदा करते हुए विरोध जताया और समाज में जातिगत और धार्मिक हिंसा फैलाने की प्रबल संभावना को देखते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध डंडई थाना में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन दिया और नियम संगत कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं धर्म परिवर्तन कर रहे महिलाओं का कहना है कि हम लोग को यीशु-मसीह की प्रार्थना से सब कुछ ठीक-ठाक हो रहा है।

हम अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहे थे-स्थानीय महिला

इस धर्म को प्राप्त करने में हम लोगों को गरीबी, बीमारी, शादी-ब्याह, खाने-पीने की सामग्री सहित अन्य प्रकार की सहायता भी मिलती है तो हम लोग क्यों नहीं अपनाएंगे। लोगों को क्या आपत्ति है। हम लोग स्वतंत्र रूप से इस धर्म को अपना रहे हैं। किसी के द्वारा भी जबरदस्ती नहीं की जा रही है। वहीं मामले पर थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर उक्त व्यक्ति को थाना लाया गया है और पूछताछ की जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share with family and friends: