अरगोड़ा चौक के पास मंगलम एन्क्लेव से कूद कर आत्महत्या
Ranchi– अरगोड़ा चौक के पास मंगलम एन्क्लेव में एक व्यक्ति ने अपार्टमेंट से कूद कर आत्महत्या कर ली,
मृतक की पहचान राकेश सिंह के रुप में हुई है, वह दवा दुकान चलाता था.
पुलिस शव को अपने कब्जे में मामले की जांच में जुटी हुई है.
हिन्द पीढ़ी में अपराधियों ने एक व्यक्ति को पैर में मारी गोली
हिन्द पीढ़ी थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति को पैर में गोली मारी है,
आनन फानन स्थानीय लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित व्यक्ति का नाम नसीम बताया जा रहा है.
पंडरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी के काट कर हत्या
पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी,
पुलिस मामल घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है.
मृतक आईटीआई डेलाटोली का रहने वाला बताया जा रहा है.
गोंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
गोंडा थाना क्षेत्र का हाथवा बस्ती में एक व्यक्ति के द्वारा आत्महत्या करने की खबर आयी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आत्महत्या की वजह की जांच में पुलिस जुटी हुई है.
रिपोर्ट- मुर्शिद
Highlights