DM की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे असैनिक निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

DM की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे असैनिक निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

आरा : भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में आज यानी बुधवार को शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे असैनिक निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के कर्मी, जिला परियोजना प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक एक विद्यालय गोद लें और उसकी देखरेख करते हुए उसे एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करें।

समीक्षा के क्रम में भवन निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, घेराबंदी, शौचालय निर्माण और अन्य निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने निर्देश दिया कि सभी छोटे निर्माण कार्य, जो चल रहे हैं, उन्हें दिसंबर माह तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। सभी अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने आवंटित कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित थे।

यह भी देखें :

जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा पीरों प्रखंड के कतर ग्राम का किया भ्रमण

जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने भोजपुर द्वारा पीरों प्रखंड के कतर ग्राम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने नया आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने जीविका भवन के सामने स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने और इसे जीविका समूह को सौंपने का निर्देश दिया, ताकि वहां बत्तख पालन और मछली पालन जैसी गतिविधियां संचालित की जा सकें। जिला पदाधिकारी ने पशुपालन पदाधिकारी को पुराने भवन को तोड़कर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने क्लस्टर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, पीरों को निर्देशित किया।

जिला पदाधिकारी भोजपुर द्वारा पीरों प्रखंड के कतर ग्राम का किया भ्रमण

यह भी पढ़े : ‘नीतीश ने आधी आबादी को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा’

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: