थाने में रखी वाहनों में अचानक लगी आग, फिर हुआ……

थाने में रखी वाहनों में अचानक लगी आग, फिर हुआ......

Dhanbad- धनबाद के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में बरवाअड्डा थाना की जब्त वाहनों में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। आननफानन में व्यावसायियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और स्थानीय थाने को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो वाहन मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।

ये भी पढ़ें-नहीं मिल रहा शराब तस्कर जगदीश साव…… 

हालांकि इस दौरान करीब आठ गाड़ियां जलकर खाक हो गई। इस दौरान वहां पर बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल समेत अन्य व्यवसायी मौजूद थे वहीं थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि भी मौके पर मौजूद थे फिलहाल दमकल कर्मियों की कोशिश से आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने के कारणों का नहीं चला है पता

मौके पर बाजार समिति के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आग किन कारणों से लगी है यह मालूम नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे दमकल के दो वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है थाना परिसर का माल खाना है, कई वर्षों से जब्त वाहनों को यहां डम्प किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-चक्रधरपुर में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर से भारी मात्रा में……. 

कई डीजल टैंकर भी जब्त हैं। ऐसे में प्रशासन को भी गंभीरतापूर्वक सोचने की जरूरत है अगर आग बढ़ जाती तो अप्रिय घटना घट सकती थी। वही बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पहुंचे हैं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई और आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि तबतक करीब 7-8 वाहन जले हैं।

Share with family and friends: