Ranchi : राजधानी रांची के नामकोम में एक युवक की कुंए में गिरने से मौत हो गई। युवक की पहचान शिवम कुमार सिंह के रुप में हुई है। मौत के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कुंए से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
Ranchi : युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है
घटना नामकोम थाना क्षेत्र के चायबगान स्थित शिशु बिहार स्कूल के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक घर के बाहर ही खड़ा था इसी बीच अचानक कुंए पर कुछ गिरने की आवाज आई। परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो युवक कुंए में गिरा पड़ा है। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को निकालने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन तैराक ना मिलने के कारण शव को नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने कुंए के अंदर घुसकर युवक के शव को बाहर निकाला। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
Highlights
















