आरा : आरा टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित अंबेडकर कॉलोनी में दरवाजे पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पूर्व के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या करने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। घटना के बाद गोली लगे युवक को आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है। घटना के बाद आरा सदर अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई गई। आरा गर थाना के थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे हुए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे घटना की जांच में जुट गए।
यह भी पढ़े : खड़े हाइवा में कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक शख्स की मौत
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट