Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम: 1 जुलाई से ऑनलाइन और 15 जुलाई से काउंटर बुकिंग के लिए आधार आधारित ओटीपी अनिवार्य

रांची: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए आधार सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। भारतीय रेलवे मंत्रालय द्वारा 10 जून 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक करने के लिए यूजर्स को पहले आधार के माध्यम से पहचान सत्यापन कराना होगा। वहीं, 15 जुलाई 2025 से यह नियम रेलवे काउंटरों और अधिकृत एजेंटों पर भी लागू होगा, जहां तत्काल टिकट बुकिंग के समय यात्रियों को आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करना अनिवार्य होगा।

रेलवे मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के शुरुआती 30 मिनट के भीतर रेलवे के अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यानी, एसी क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और नॉन एसी के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट बुकिंग से वंचित रहेंगे।

मंत्रालय ने CRIS और IRCTC को निर्देश दिया है कि सिस्टम में इन नियमों के अनुसार आवश्यक बदलाव किए जाएं और सभी ज़ोनल रेलवे को इसकी जानकारी दी जाए।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe