पटना एम्स में कोरोना से 21 साल के युवक की मौत

Patna–  कोरोना का कहर बिहार में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में भागलपुर के रहने वाले एक युवक की कोरोना के कारण एम्स, पटना में मौत हो गई है.

वैसे अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक की मौत आमीक्रोन वेरिंयट या डेल्टा वेरिंयट से हुई है, न इसकी ही जानकारी मिल पा रही है कि कि युवक का वैक्सिनेशन हुआ था या नहीं. इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है कि क्या युवक किसी बीमारी से पीड़ित था.

अब तक यह माना जा रहा था कि युवकों पर कोरोना का दुष्परिणाम इतना घातक नहीं होता. लेकिन एक 21 वर्षीय युवक की मौत से पटना में सनसनी मच गयी है.

यहां यह भी बता दें कि विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी माह में कोरोना अपने पीक पर हो सकता है. लेकिन उसके पहले ही युवाओं को अपनी चपेट में लेकर यह अपनी भयावहता का संदेश दे रहा है.  यद्धपि अभी तक  राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक सुविधाओं की  पर्याप्त व्यवस्था की गयी है, लेकिन मामले बढ़ने के साथ ही ऑक्सिजन और बेडों की समस्या से भी इंकार नहीं किया जा सकता . बेहतर होगा कि लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करे.

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seven =