यूपी में आज से एसी बसों का किराया 20 फीसदी हुआ सस्ता

यूपी परिवहन निगम की एसी बस की फाइल फोटो

डिजिटल डेस्क : यूपी में आज से एसी बसों का किराया 20 फीसदी हुआ सस्ता। यूपी में आज से यानी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सरकारी एसी बसों के किराए में 20 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया गया है। यात्रियों को इसका लाभ बुधवार से दिया जा रहा है। इसकी पुष्टि यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की है।

इस फैसले का लक्ष्य कम लोड फैक्टर से है निजात पाना

बताया जा रहा है कि यूपी सरकार के एसी बसों के किराये में कटौती के पीछे कुछ व्यावसायिक वजहें भी हैं। सर्दियों के मौसम में एसी बसों में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है। इससे एसी सवारी बसों को लोड फैक्टर का सामना करना पड़ता है।

उसी से निजात पाने के लक्ष्य से बीते वर्ष यूपी सरकार ने ऐसी पहल की थी। उसका लाभ देखने को मिला था। अब इस साल भी सर्दियों में लोड फैक्टर करने को यूपी परिवहन निगम ने फिर से वही पहल की है।

यूपी परिवहन निगम की एसी बस की फाइल फोटो
यूपी परिवहन निगम की एसी बस की फाइल फोटो

अटल जयंती से यूपी के एसी बसों के किराए में होने वाली कमी को यूं समझें…

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि कम किराया होने से यात्रियों का रुझान एसी बसों की तरफ होगा। ठंड में एसी नहीं चलानी पड़ती है, ऐसे में ईंधन कम खर्च होता है। इसलिए यात्रियों को इसका लाभ दिया जा रहा है।

यूपी परिवहन निगम की एसी बस की फाइल फोटो
यूपी परिवहन निगम की एसी बस की फाइल फोटो

यूपी में  3X2 जनरथ बस का किराया 25 दिसंबर, 2024 से 1.63 रुपये प्रति किमी है। अब इन बसों में प्रति यात्री 1.45 रूपये लिए जाएंगे। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये प्रति किमी होगा।

Share with family and friends: