जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना पुलिस ने डकैती कांड का उद्भेदन कर आरोपी की गिरफ्तारी की है. बिष्टुपुर थानाक्षेत्र के पी.एम मॉल के पास जुस्को के अर्धनिर्मित मॉल में कुछ अपराधी डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना बिष्टुपुर पुलिस को मिली. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर रात के अंधेरे में छापेमारी कर एक आरोपी की गिरफ्तारी की, वहीं चार अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें. गिरफ्तार आरोपी का नाम बिपुल कर्मकार बताया जा रहा है. जिसके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी सरायकेला जिले के आदित्यपुर थानाक्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है. जमशेदपुर के सीटी डीएसपी के मुताबिक ये अपराधी किसी बड़े लूट और डकैती कांड को अंजाम देने के फिराक में थे. फिलहाल मामले के संबंध में गिरफ्तार आरोपी से पूछ-ताछ की जा रही है.
रिपोर्ट: लाला जीवन