गिरिडीह में 50 हजार रुपये की ठगी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गिरिडीह

गिरिडीह. जिले के सरिया थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साइबर अपराध में संलिप्त बताया जाता है। उस पर 50 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपी सरिया थाना क्षेत्र के रहने वाला है।

गिरिडीह में ठगी के मामले में गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार तीसा चौधरी के साथ 50 हजार ठगी की घटना को लेकर सुदर्शन प्रसाद नामक व्यक्ति ने साइबर थाना में लिखित आवेदन दिया था। इसी के बाद पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार के द्वारा छापेमारी करते हुए बीते 11 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी अपने बयान में बताया कि एसबीआई योनो रिवार्ड पॉइंट रिडीम कराने के नाम पर आम लोगों से यूजर आईडी, पासवर्ड लेकर पैसे की ठगी करता था। वहीं गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक मोबाइल भी बरामद किया है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: