Murder के 10 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Murder

गया: गया पुलिस ने हत्या के आरोपी को घटना के महज दस घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदन कुमार है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक देशी कट्टा और सात कारतूस भी बरामद किया है। मामले में प्रेस वार्ता के दौरान गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा महल मोहल्ला में आपसी विवाद में एक साठ वर्षीय वृद्ध की गोली मार कर उनके पड़ोसी ने हत्या कर दी।

हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई और एक टीम गठित कर छापेमारी करना शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पंचायती अखाड़ा इक़बाल नगर ओवर ब्रिज के समीप छुपा हुआ है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर गंगा महल तुतबाड़ी झड़ी के समीप से एक देशी कट्टा और सात कारतूस भी बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और बताया कि पूर्व से चल रहे विवाद की वजह से उसने वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर दी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Kolebira Vidhansabha Chunav: कोलेबिरा में किनके बीच मुकाबला, किसके सिर सजेगा जीत का ताज? जानिए

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Murder Murder Murder

Murder

Share with family and friends: