रांची. नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे कुम्बा टोली में वृद्धा की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी. यह घटना शनिवार सुबह की है. वृद्धा की पहचान बिरसी मिर्धा (55) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, गांव के ही भरत मिर्धा ने अपने पड़ोसी वृद्धा मिर्धा बिरसी डायन-बिसाही का आरोप लगा टांगी से काट डाला.
बीच-बचाव करने आयी वृद्धा की पोती भी घायल हो गयी, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
ग्रामीणों ने घायल पोती को अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.