अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाला आरोपी चोर गिरफ्तार

अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क :  अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाला आरोपी चोर गिरफ्तार।अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने रविवार तड़के ठाणे से फरार चल रहेआरोपी चोर मोहम्मद आलियान उर्फ मोहम्मद इलियास उर्फ विजय दास को गिरफ्तार किया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपी की पुलिस रिमांड लेगी।

मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छुपा रहा था। इस मामले में मुंबई पुलिस डीसीपी जोन IX कार्यालय में जल्द ही प्रेस वार्ता करने की तैयारी में है।

ठाणे इलाके के झाड़ियों से दबोचा गया आरोपी हमलावर…

मुंबई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दबोचे जाने के दौरान गिरफ्तारी की डर से आरोपी अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था। कड़ाई से हुई पूछताछ में पता चला कि आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे है। आरोपी ठाणे में एक बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था।

अभिनेता सैफ अली पर हमले के मुख्य आरोपी को बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे हिरानंदानी एस्टेट के एक कंस्ट्रक्शन साइट पर ट्रैक किया, जहां वह झाड़ियों में छिपा हुआ था।

अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार
अभिनेता सैफ अली पर हमला करने वाले मुंबई के ठाणे से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी ने कबूल किया जुर्म और खुद को बताया बंगाल निवासी…

लंबे समय तक चली तलाशी के बाद उसे पकड़ा गया और बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया। उसकी गिरफ्तारी से इस मामले के बारे में और खुलासे होने की उम्मीद है। मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दबोचा गया आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।

पुलिस इस आरोपी की रिमांड लेकर पूछताछ करेगी कि आखिर सैफ अली खान के घर में आरोपी क्यों घुसा, इसका मकसद क्या था और इसने सैफ और उनके स्टाफ पर जानलेवा हमला क्यों किया? बता दें कि बीते 16 जनवरी की देर रात मुंबई के बांद्रा स्थित आवास पर अभिनेता सैफ अली खान पर हमला हुआ था।

उनका उपचार कर रहे लीलावती अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से सामान्य कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है। सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी की सर्जरी सफल रही और 2.5 इंच लंबा चाकू निकाला गया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सैफ फिलहाल खतरे से बाहर हैं, और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

अभिनेता सैफ अली पर हमले के आरोपी को दबोचने वाली मुंबई पुलिस की टीम।
अभिनेता सैफ अली पर हमले के आरोपी को दबोचने वाली मुंबई पुलिस की टीम।

अभिनेता सैफ अली पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ में हुई एक संदिग्ध की गिरफ्तारी…

इस बीच, सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ ने हिरासत में लिया था। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया। इसको लेकर आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया।

सैफ अली खान की फाइल फोटो
अभिनेता सैफ अली खान की फाइल फोटो

पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया जो मुंबई का रहने वाला है। ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बताई। मुंबई पुलिस द्वारा संदिग्ध युवक की फोटो भेजी गई थी, जिसके आधार पर युवक की पहचान हमलावर को तौर पर हो रही थी। लेकिन अभी आरपीएफ पुलिस ने युवक से पुछताछ नहीं की है।

आरपीएफ का कहना है कि मुंबई पुलिस आने के बाद पुछताछ करेगी, जिसके बाद खुलासा हो पाएगा। मुंबई की जोन-9 बांद्रा पुलिस की दो सदस्यीय टीम कल शाम रायपुर से दुर्ग पहुंची। टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे और योगेश नरले शामिल हैं। सब-इंस्पेक्टर प्रदीप फुंडे ने बताया कि जांच अभी भी जारी है। उसे (संदिग्ध को) आगे की जांच के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। हम उसे जल्द से जल्द ले जाएंगे। उसका एक आपराधिक रिकॉर्ड है। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Share with family and friends: