एसिड अटैक में घायल काजल एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट

रांची : एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची काजल को एयर एंबुलेंस के माध्यम से

बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद बच्ची को रिम्स से दिल्ली स्थित एम्स में शिफ्ट किया गया.

मुख्यमंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा दी गई

रिपोर्ट के आधार पर ये निर्णय लिया है.

बता दें कि पांच अगस्त को आरोपी संदीप यादव ने घर का दीवार छलांग कर नाबालिग

और उसकी मां पर एसिड से अटैक किया था. जिसमें नाबालिग बुरी तरह से झुलस गई थी.

जिसके बाद आनन-फानन में रांची स्थित एम्स में भर्ती कराया गया.

इस मामले में आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

एसिड अटैक में घायल के परिजनों को सौंपा एक लाख का चेक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी बच्ची काजल के

परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई.

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा गया.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया.

एसिड अटैक: एकतरफा प्यार में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

यहां बतला दें कि यह घटना पांच अगस्त की है. जब एकतरफा प्यार में पागल आरोपी

संदीप यादव ने घर का दीवार छलांग कर 17 वर्षीय नाबालिग और उसकी मां के उपर एसिड से अटैक किया था.

जिसके बाद आनन फानन में दोनों को रिस्म भर्ती करवाया गया था.

लेकिन रिम्स की लचर व्यवस्था के कारण समूचित इलाज नहीं हो पा रहा था.

एसिड अटैक – थाने की निष्क्रिता से बढ़ा आरोपी का हौसला

जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स का दौरा कर

हर संभव इलाज करवाने का निर्देश दिया, साथ ही जरुरत पड़ने पर एयरलिफ्ट की तैयारी भी करने को कहा.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में बार बार शिकायत करने के बावजूद हंटरगंज थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ता गया और पांच अगस्त को उसने यह भयानक कदम उठाया.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Share with family and friends: