बोकारोः संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा के दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी सिंगल अभियान के बैनर तले आज नया मोड़ स्थित बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कर रहे नेता प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की केंद्र सरकार ने इस भाषा को लेकर एनओसी दे दिया है, इसके बावजूद भी हेमंत सरकार इस भाषा को प्रथम राजभाषा की दर्जा नहीं दिया है. इसलिए संथाली भाषा को लेकर हम लोग आंदोलन कर रहे हैं.
संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा के दर्जा देने की मांग
देव नारायण मुर्मू ने कहा कि कुर्मी को आदिवासी बनाने के लिए जिस तरीके से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था तो हम कुर्मी को आदिवासी बनाने के मामले पर विरोध जताते हैं. देवनारायण मुर्मू ने कहा कि अभी तक हेमंत की सरकार आदिवासियों के विरोध में ही काम करते आई है. जिसका हम लोग विरोध करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि संथाली को राजभाषा का दर्जा अगर नहीं दिया जाता है तो हम लोग और वृहद आंदोलन करेंगे.