Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Ranchi : त्यौहारों में ना बिगड़े माहौल, अलर्ट मोड में प्रशासन, डीसी और सिटी एसपी ने किया निरीक्षण…

Ranchi : आगामी 9 अप्रैल को राजधानी रांची सहित देश भर में रामनवमी का त्यौहार मनाया जाना है। रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से बीते इसे लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शहर में निकलने वाले जुलूस को लेकर रूट और जुलूस के पड़ाव स्थल तपोवन मंदिर का उपयुक्त रांची की अध्यक्षता में निरीक्षण किया गया।

Ranchi : निरीक्षण के दौरान डीसी
Ranchi : निरीक्षण के दौरान डीसी

ये भी पढ़ें- Khunti : मौत का रिमिक्स फॉल! नहाने के दौरान एक छात्र की मौत, अब तक नहीं मिला शव… 

Ranchi : त्यौहार की तैयारियां तेज

हाल के दिनों में झारखंड के कुछ जिलों में पर्व त्यौहार के दौरान उत्पन्न हुई आपसी टकराव के बाद रांची जिला प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क है। आगामी 9 अप्रैल को होने वाले रामनवमी के त्यौहार की तैयारी अभी से ही तेज कर दी गई है। बिजली के तार जहां झूले हैं उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है सड़कों को समतल किया जा रहा है।

Ranchi : ड्रॉन से की जाएगी निगरानी
Ranchi : ड्रॉन से की जाएगी निगरानी

ये भी पढ़ें- Dhanbad में दिखा टार्जन दी वंडर बस! बिना ड्राइवर के ही दौड़ी बस, बाइक को रौंदते हुए… 

जहां पर बैरिकेडिंग की जरूरत है वहां इंतजाम किए जा रहे हैं शौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार कैसे बने किस चीज को सुनिश्चित किया जा रहा है जो संवेदनशील इलाके हैं वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल रहेगी और खास निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : सब्जी लेकर आ रही महिला से सोने के चेन की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने… 

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि तीन महत्वपूर्ण त्योहार हमारे सामने हैं। ईद, सरहुल और रामनवमी के त्योहार में शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाया जाए इसे लेकर सभी रूटों का भौतिक सत्यापन किया गया है। संवेदनशील जगहों पर ड्रोन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की जा रही है यदि कोई गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति हैं उन्हें चिन्हित कर पहले से ही कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Hazaribagh : पी के इंटरनेशनल रिसॉर्ट के संचालक को राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में… 

इधर जिला प्रशासन के साथ रूट और स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे नेताओं ने भी कहा कि रांची हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द का मिसाल रहा है और इस बार भी भाईचारे के साथ ईद सरहुल और रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe