छपरा : छपरा में अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। छपरा के मुख्य खनुआ नाला पर बने दुकानों और मकानों को ध्वस्त किया। वर्षो से नाले के किनारे दुकान और मकान बनाकर अवैध रूप से इस अतिक्रमण किया गया था। जिसको लेकर करीम चक स्थित खनूआ नाला से इसकी आज शुरुआत की गई। प्रशासन द्वारा इस नाले के किनारे बने पूरे छपरा में अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। जिसकी आज शुरुआत की गई। जिसमें तकरीबन एक दर्जन दुकानों व मकानों को ध्वस्त किया गया।
छपरा में प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में महिला/पुरुष पुलिस बल तैनात थे। खनुआ नाला पर अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई बार नोटिस किया गया। साथ ही जीतने भी दुकान और मकान तोड़े गए उन सभी पर नोटिस चिपकाया गया था। आज सभी दुकान और मकान को तोड़ा गया। खनुआ नाले पर अन्य अतिक्रमण पर भी प्रशासन अगली कदम जल्द उठाएगी।
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
आप भी कर सकते हैं आसमान में खेती, सिखिये, छपरा की सुनीता से आसमानी खेती के गुर