पटना : नियोजित शिक्षकों के राज्य कर्मी बनने के लिए आयोजित होने वाली दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा की तारीख आ गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बताया है कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा का आयोजन 26 जून से 28 जून तक प्रदेश के ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में 85 हजार से अधिक स्थानीय निकाय के शिक्षक सम्मिलित होंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है।
ढाई घंटे की सक्षमता परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी दी है कि प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-1 से पांच के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के कक्षा-6 से आठ के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-9-10 के शिक्षक अभ्यर्थियों और उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-11-12 की शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए ढाई घंटे का समय निर्धारित है। बोर्ड ने कहा है कि इस कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड समिति द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा।
अब 20 जून को होगी STET की परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अर्थात एसटीइटी पेपर-1 की 18 जून को आयोजित होने वाली पुनर्निर्धारित परीक्षा अब 20 जून को आयोजित की जाएगी। 18 जून को दोनों शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा को 20 जून के लिए बढ़ा गया है। दोनों शिफ्ट की परीक्षा 20 जून को होगी। बकरीद को देखते हुए समिति ने यह निर्णय लिया है। बोर्ड की ओर से बताया गया है कि पुनर्निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अलग से प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा। पूर्व का प्रवेश पत्र ही मान्य होगा।
यह भी पढ़े : Heat Wave के कारण आया हार्ट अटैक, पटना में 2 शिक्षकों की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट