मोतिहारी : वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) पेश हुआ, जिसमें एनडीए का पूर्ण समर्थन रहा। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने दूरी बनाना शुरू कर दिए। लेकिन पार्टी भी एकजुटता कायम रखने के लिए अल्पसंख्यकों को तरजीह देना शुरू कर दिया है। इस बीच मोतिहारी के मुश्लिम बहुल प्रखंड बंजरिया में 13 वर्षो बाद विस सूत्री का गठन किया गया। जिसमें जदयू नेता क्यामूल हक को इसका अध्यक्ष बनाया गया जबकि सुरेश प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है। क्यामूल हक के अध्यक्ष बनने के बाद इलाके में खुशी का माहौल है। वहीं इस जिम्मेवारी के मिलने का बाद बतौर अध्यक्ष क्यामूल हक और उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी दी गई है उसे बेहतर तरीके से निर्वाहन करेंगे।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में शराब माफिया और पुलिस के बीच हुई जमकर धक्का-मुक्की
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट
