रामगढ़ : रामगढ़ में लंबे समय के बाद स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला. स्कूल खुलने के पहले दिन करीब साठ प्रतिशत छात्र पहुंचे. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन्स के पालन पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है. बच्चें मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. स्कूलों में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी चल रही है ताकि जो छात्र स्कूल नहीं आ पा रहे उनकी पढ़ाई न छूटे. कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए कई स्कूलों वे ऑड-इवन सिस्टम को भी लागू करना का फैसला किया है . इसका मतलब ये है कि छात्र एक दिन बीच कर स्कूल आएंगे. ये कदम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उठाया जा रहा है.
रिपोर्ट : मुकेश