Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

20 साल बाद एक बार फिर से सिंदरी खाद कारखाना से निकला यूरिया

Jharia– तकरीबन 20 वर्षों के बाद सिंदरी खाद कारखाना से यूरिया का उत्पादन शुरु हो गया है. पूरे बीस वर्षों के बाद एक बार फिर से खाद उत्पादन की शुरुआत होने पर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बीच उपायुक्त सिंदरी ने कारखाना का जायजा लिया है.

सिंदरी का खाद कारखाना से यूरिया का उत्पादन शुरु

यहां बता दें कि दिसंबर 2002 को इस कारखाने से यूरिया का उत्पादन बंद हो गया था, उसके बाद से ही इसे एक बार फिर से शुरु करने के प्रयास किये जा रहे थें. बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को यहां से रेल मार्ग से यूरिया को डिस्पैच किया जाएगा. फ़िलहाल ट्रक के माध्यम से यूरिया को देवघर भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट-सचिन सिंह झरिया