पत्नी से फोन पर विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, कमरे से मिला सुसाइड नोट

Dhanbad: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बापुनगर में सोमवार देर रात एक युवक ने पत्नी से फोन पर विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय पिंकु कुमार रजक के रूप में हुई है, जो एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के पद पर कार्यरत था। वह मूल रूप से बिहार के जमुई जिले के रतनपुरा का निवासी था और पिछले आठ महीनों से बापुनगर में किराये पर रह रहा था।

फोन पर पत्नी से कहासुनी के बाद उठाया कदमः

मकान मालिक पिंटू यादव के अनुसार सोमवार की रात पिंकु का अपनी पत्नी से फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के तुरंत बाद वह अपने कमरे में जाकर बंद हो गया। मंगलवार सुबह जब उसकी पत्नी ने फोन कर पड़ोसी से हालचाल पूछा और दरवाजा खुला नहीं मिला, तो पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर पिंकु दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। तुरंत मकान मालिक और स्थानीय लोगों को सूचना दी गई।

Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers
Jharkhand-Government-Suicide-Helpline-Numbers

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोटः

सूचना मिलते ही सरायढेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।

रिपोर्टः अनिल पांडे

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img