आखिर भानु प्रताप ने क्यों कही सरकार पर मुकदमा करने की बात?

रांची: जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम के बाद अभ्यर्थी लगातार आंदोलरत हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी के कथनानुसार मोरहाबादी मैदान के समीप 17 दिसंबर से धारा 144 लागू है. जहां से जेपीएससी अभ्यर्थियों को हटाया जा रहा है और पुलिस बल तैनात है.

आंदोलकारियों के बीच भाजपा सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहुंचे, उन्होंने कहा कि इस राज्य के लिए यह बड़ा दुर्भाग्य है कि अपने हक-हुकूक की लड़ाई और न्याय के लिए संघर्षरत जेपीएससी पीटी के अभ्यर्थी अहिंसात्मक तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे. सत्य पर आग्रह कर सरकार को न्याय के लिए मजबूर कर रहे थे. लेकिन पुलिस की बर्बरता सरकार के इशारे पर हुई. नौजवान छात्रों को धरनास्थल से 20-25 किलोमीटर दूर ले जाकर एक कमरे में रखने और यातना देने का काम किया है. रात से गायब छात्रों की खोजबीन की जा रही है. जिनके बारे में पता नहीं चल पा रहा है कि वो कहां हैं. यह पूरी तरह से डरी हुई, सहमी हुई कमजोर सरकार की निशानी है. यह सरकार डरी-सहमी हुई है, जो लोकतंत्र की हत्या के लिए आजमाईस कर रही है. लेकिन लोकतंत्र में सत्य जीतता है और असत्य हारता है. उन्होंने कहा कि जेपीएससी में गड़बड़ी हुई है और जो गड़बड़ी का साथ देता है, उसे डर सताता रहता है. इस संबंध में उन्होंने CBI जांच पर बल दिया है. दीपक प्रकाश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन अभ्यर्थियों के आंदोलन का समर्थन करती है.

वहीं मौके पर पहुंचे भवनाथपुर विधानसभा के सदस्य भानु प्रताप शाही ने कहा कि शुक्रवार रात जिन आंदोलनरत अभ्यर्थियों को पुलिस ने धरनास्थल से उठाया है. उनमें से कई लोगों को  पुलिस ने छोड़ दिया. लेकिन कई अभ्यर्थी अबतक कहां हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मामले के संबंध में राज्य सचिव को जानकारी दी गयी है. उसके बाद हम मोरहाबादी मैदान आए हैं. भानु ने कहा कि सरकार पर इस मामले को लेकर मुकदमा होना चाहिए. क्योंकि अभ्यर्थियों के परिजन परेशान हैं कि उनके बच्चे कहां हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था विफल होने की स्थिति में वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और उनके विरूद्ध केस दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा इस आंदोलन का नैतिक समर्थन कर रही है.

बताते चलें कि यह जेपीएससी पीटी परीक्षा परिणाम 7वीं से 10वीं तक को लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं. जिसे लेकर झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभियर्थियों से मुलाकात की है.

Chatra acid attack case-फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img