वापस जाये बिहारी पत्रकार, निशाने पर बिहारी पत्रकार
Bokaro – बोरिया बिस्तर समेट कर बैरंग वापस जाये बिहारी पत्रकार–आम तौर पर संयमित रुप से अपनी बातों को रखते रहे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज पूरे रंग में थें. एक साथ ही कई विवादित बयान देकर झारखंड की राजनीति में तूफान ला दिया. बिहारी पत्रकारों को बोरिया बिस्तर समेट कर फौरन बिहार चले जाने की नसीहत तक दे डाली. इसके साथ ही सरकार में मतभेद की खबरों को नकारते हुए दावा किया कि सरकार बेहतर काम कर रही है. गठबंधन में भी कोई मतभेद नहीं है. सरकार अपना पांच साल का टर्म पूरा करेगी.
निशिकांत दुबे नौटंकीबाज, भाजपा का तोता है जयराम महतो
जयराम महतो ने देवघर हादसे पर शोक भी व्यक्त किया, लेकिन साथ ही साथ देवघर हादसे के वक्त निशिकांत दुबे की गतिविधि पर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्हे नौटंकीबाज करार दे दिया. जगरनाथ महतो यहीं नहीं रुके 1932 के खतियान को आधार बना कर स्थानीय नियोजन नीति के लिए आन्दोलन चलाने वाले जयराम महतो को भाजपा का तोता बता दिया.
रिपोर्ट- चुमन
आप इसे भी पढ़ सकते हैं