पटना : दो दिनों की पूछताछ के बाद नीट पेपर लीक माफिया संजीव मुखिया को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने वापस से न्यायिक हिरासत के बाद बेऊर जेल भेज दी है। वहीं एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने बताया है कि संजीव मुखिया ने पेपर लीक से जुड़े मामले को लेकर कई बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया है कि पूरे सिस्टम को वो अपने हिसाब से मोल्ड किए हुए था। यह सब कुछ वो सिर्फ अपनी पत्नी को एमएलए और एमपी बनवाने को लेकर किया है।
Highlights
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और कोलकाता में खड़ा किया था सिस्टम – EOU ADG
ईओयू के एडीजी खाने ने बताया कि इस काम के लिए बिहार से लेकर झारखंड और उत्तर प्रदेश से गुजरात, दिल्ली और कोलकाता तक उसके द्वारा खड़ा किया गया एक सिस्टम काम करता है। इन्होंने यह भी बताया की ईओयू बिहार के अलावा बिहार से सटे यूपी, झारखंड, दिल्ली, गुजरात और बंगाल पुलिस को भी इसके विरुद्ध दर्ज मामले को खंगालने में लगा है। वहीं इन्होंने यह भी कहा कि अगर अनुसंधान के दौरान जरूरत पड़ी तो आगे भी ईओयू संजीव मुखिया को रिमांड पर लेगी।
यह भी पढ़े : NEET Paper Leak Scandal : मुख्य आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट