बेगूसराय : बेगूसराय में एक महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर शव को बोरे में बंद कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया। इस महिला की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैली गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर दियारा की है। मृत महिला की पहचान सीतारामपुर गांव के रहने वाले जुगी महतो की पत्नी सीता देवी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में मृतका के पति जुगी महतो ने बताया है कि पिछले 15 दिन पहले अचानक घर से लापता हो गई।
उन्होंने बताया है कि अपने स्तर से काफी खोजबीन किया लेकिन कोई आता पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि थक हार कर मटिहानी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कारण। इसके बावजूद भी उसका कोई अता-पता नहीं चल सका नहीं पुलिस सही तरीके से ढूंढ पाए। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम महिला का शव सीतारामपुर स्थित दियारा में बोरे में बंद पानी भरे गड्ढे से शव पुलिस ने बरामद किया।
यह भी देखें :
उन्होंने बताया है कि जब पता चला कि एक बुरे में बंद पानी भरे गड्ढे में एक महिला का शव मिला है। आनन-फानन में जब शव को अस्पताल आने की सूचना मिला। इसी सूचना के आधार पर जब हम अस्पताल आए तो इसकी पहचान मेरी पत्नी सीता देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया है कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति से दुश्मनी जमीनी बात को लेकर चल रहा था। उन्होंने बताया है कि गांव के ही उसे व्यक्ति के द्वारा मेरी पत्नी के निर्मम तरीके से हत्या कर दिया और शव को बोरे में बंद कर पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : गर्भवती महिला की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे SP
अजय सिंह की रिपोर्ट