ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद बिहार अलर्ट, पटना में 105 और राज्य 158 नये कोरोना संक्रमित मिले

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 158 नये कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें सबसे ज्यादा 105 नये केस पटना जिले में मिले. वही, गया में नये केस की संख्या घटकर पांच रह गयी. मुंगेर में नौ, जमुई में छह, जहानाबाद व रोहतास में पांच-पांच, नालंदा में तीन, बक्सर और सारण में दो-दो और अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल व वैशाली में एक-एक पॉजिटव पाये गये है.

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की टेस्टिंग की व्यवस्था जल्द ही राज्य में करें और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पूरी नजर रखे. सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही जिला और अनुमंडल अस्पतालों में भी पूरी तैयारी रखे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये निर्देश शुक्रवार की शाम कोरोना को लेकर सवास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक में दिये.

कोरोना की आयी रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमितों में ग्रामीण क्षेत्रों से ज्यादा शहरी इलाके के लोग शामिल हैं. इनमें पटना सिटी से करीब 15, मसौढ़ी से 3, पीएमसीएच के तीन कर्मी, बुडकों के एक कर्मचारी के अलावा आईजीआईसी और आईजीआईएमएस के एक-एक डॉक्टर तथा फुलवारीशरीफ पुलिस लाइन में रहने वाले एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं.

ओमिक्रॉन के क्या है 20 लक्षण, आप भी जानिए

Corona Breaking : ओमिक्रॉन के 2 मामलों के संपर्क में आए 5 लोग भी पॉजिटिव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *