मोतिहारी : पहलगाम अटैक के बाद बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया है।जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन जांच की जा रही है। सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ बॉर्डर पर चौकसी बरत रहे हैं। भारत में आने वाले और नेपाल जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद सभी सीमावर्ती इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है।
Highlights
24 अप्रैल को पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं मधुबनी, सुरक्षा की चाक चौबंद
आपको बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार के मधुबनी पहुंचने वाले हैं, जहां से वह आतंकियों को कड़ा संदेश दे सकते हैं। इसी क्रम में भारत-नेपाल सीमा रक्सौल पर बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान पूरी सतर्कता के साथ हर आने-जाने वाले लोगों की गहन जांच कर रहे हैं। भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात सुरक्षाबल के जवान आने-जाने वाले वाहनों की एक-एक तलाशी ले रहे हैं। इस दौरान लोगों से पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रही है। पहलगाम हमले को लेकर बिहार समेत देशभर में लोग आक्रोशित और सरकार से आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमला : हादसे में बिहार के मनीष रंजन ने भी गंवा दी जान
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट