चुनाव घोषणा के बाद झामुमो की पहली रैली हजारीबाग में आज, गरजेगी कल्पना

चुनाव घोषणे के बाद झामुमो की पहली रैली हजारीबाग में आज, गरजेगी कल्पना

हजारीबाग : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद झामुमो की पहली चुनावी रैली हजारीबाग में आज होने वाली है। रैली को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। झामुमो का 45 वां स्थापना दिवस भी है।

कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग मटवारी गांधी मैदान में भाभी पंडाल और मंच बनाया गया है। कार्यक्रम में लगभग 20 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है।

कार्यक्रम को लेकर पार्टी समन्वय समिति के सदस्य फागू बेसरा ने बताया है केंद्र सरकार ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा है इसका प्रतिरोध 2024 के लोकसभा चुनाव में झारखंड और देश की जनता लेगी। केंद्र सरकार षड्यंत्र करके विपक्षी दल के राज्य सरकारो को अस्थिर कर रही है लोकतंत्र में यह सब सही नहीं है

Share with family and friends: