Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

विपक्ष के चुनावी घोषणाओं पर बोले सांसद उपेन्द्र कुशवाहा , पब्लिक है सब जानती

विपक्ष के चुनावी घोषणाओं पर बोले सांसद उपेन्द्र कुशवाहा , पब्लिक है सब जानती सासाराम : राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमो और सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बिहार के लोग एनडीए सरकार के पक्ष में हैं और इस बार एनडीए की ही जाती होगी। जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पक्ष में खड़ी हैं।विपक्षी की घोषणाओं पर उठाया सवाल चुनावों में विपक्ष की बड़ी - बड़ी घोषणायें करने के सवाल पर कहा कि जो ऐसे चुनावी वादों का को मतलब ही नहीं हैं। विपक्ष सिर्फ डींग हांकने का काम कर रही है। जनता इस गफलत में...

छठव्रती के घर अचानक पहुंचे डीसी-एसपी-एसडीओ, खाया खरना प्रसाद और छठव्रती को किया नमन, ग्रामीण हुए भावुक

Bokaro: छठ महापर्व की शाम जिले में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। बोकारो के उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह और चास की एसडीओ प्रांजल ढांडा और बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ अचानक बेरमो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत खटाल स्थित रवि निषाद के साधारण अल्बेस्टर के छोटे घर में पहुंचे।यहां चल रहे खरना पूजा में शामिल होकर अधिकारियों ने छठव्रती महिला को नमन किया और पूरी सादगी से बने प्रसाद को श्रद्दा के साथ ग्रहण किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों की आंखों में भावनाएं स्पष्ट देखी जा सकती थीं। आम परिवार के घर में...

 गौतम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम संबंध का विरोध बना कारण

 गौतम हत्याकांड का खुलासा, बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी सीतामढ़ी : पुलिस ने गौतम हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पायी है। बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी। मोबाईल लोकेशन के आधार पर मिली सफलता।घटना के 72 घंटे के अंदर ही गौतम हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है। गत 23 अक्टूबर को हुये मृतक की हत्या कर जानकी नगर प्राथमिक विद्यालय परिसर से उसका शव बरामद हुआ था।पुलिस की तफ्तीश में चौकाने वाला खुलासा हुआ । इसके अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी मृतक की बहन का प्रेमी ही है। जिसका विरोध मृतक के द्वारा लगातार किया...

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी ने लिखा पोस्ट, विपक्ष को लेकर कह दी ये बात

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। यह चुनाव सात चरणों में होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इस चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा। वहीं इस बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भावूक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा कि आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा। उनका एक ही एजेंडा बचा है- हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना।

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी का पोस्ट

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर पीएम मोदी ने पोस्ट लिखा, लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा।’

उन्होंने आगे लिखा, ’10 साल पहले जब हमने देश की बागडोर संभाली थी, तब देश और देशवासी इंडी अलायंस के कुशासन से पीड़ित थे। ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं बचा था, जो घोटालों और पॉलिसी पैरालिसिस से अछूता रहा हो। देश निराशा के गर्त में था और दुनिया भी भारत पर भरोसा करना छोड़ चुकी थी। हमने उस परिस्थिति से देश को निकाला और आज भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है।’

‘140 करोड़ देशवासियों की शक्ति और सामर्थ्य से हमारा देश आज हर दिन विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं, और करोड़ों भारतीय गरीबी से बाहर आए हैं। हमारी सरकार की योजनाएं देश के कोने-कोने और समाज के हर तबके तक पहुंची हैं। हमने शत-प्रतिशत देशवासियों तक पहुँचने के लिए काम किया है और परिणाम हमारे सामने हैं।’

‘आज हर भारतीय ये अनुभव कर रहा है कि एक ईमानदार, दृढ़-संकल्पित और मजबूत इच्छाशक्ति वाली सरकार कितना कुछ कर सकती है। इसीलिए, हर देशवासी की हमारी सरकार से अपेक्षाएं भी बढ़ी हुई हैं। इसीलिए, आज भारत के हर कोने से और समाज के हर वर्ग से एक स्वर सुनाई दे रहा है- अबकी बार, 400 पार!’

पीएम ने आगे लिखा, ‘आज विपक्ष के पास ना कोई मुद्दा है, ना कोई दिशा। उनका एक ही एजेंडा बचा है- हमें गाली देना और वोट बैंक की राजनीति करना। उनकी परिवारवादी मानसिकता और समाज को बांटने के षड्यंत्र अब जनता ख़ारिज कर रही है। भ्रष्टाचार के अपने ट्रैक-रेकॉर्ड के कारण वो लोगों से आंखे नहीं मिला पा रहे हैं। जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।’

‘अपने तीसरे कार्यकाल में हमें देश के लिए बहुत सारे काम करने हैं। हमारे बीते 10 साल उस गहरी खाई को भरने में भी बीते हैं, जो दशकों तक शासन करने वालों ने बनाई थी। इन 10 वर्षों में देशवासियों में ये आत्मविश्वास आया है कि हमारा भारत भी समृद्ध और आत्मनिर्भर बन सकता है। हमारा अगला कार्यकाल इन संकल्पों की सिद्धि की राह प्रशस्त करेगा।’

‘NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में गरीबी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज होगी। सामाजिक न्याय के लिए हमारे प्रयास और बढ़ेंगे। हम तेजी से भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए हमारे प्रयास और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।’

‘मैं यह साफ तौर पर देख रहा हूं कि आने वाले 5 वर्ष हमारे उस सामूहिक संकल्प का कालखंड होगा, जिसमें हम भारत की अगले एक हजार वर्ष की विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करेंगे। ये समय भारत के सर्वांगीण विकास, समावेशी समृद्धि और वैश्विक नेतृत्व का साक्षी बनेगा।’

आखिरी पीएम मोदी ने खिला, ‘मुझे मेरे देशवासियों के, विशेष रूप से गरीब, किसान, युवा और नारीशक्ति के आशीर्वाद से असीम शक्ति मिलती है। जब मेरे देशवासी ये कहते हैं कि- “मैं हूँ मोदी का परिवार” तो इससे मुझे विकसित भारत के निर्माण के लिए और अधिक मेहनत करने का उत्साह मिलता है। हम विकसित भारत के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे, और ये लक्ष्य हासिल करके रहेंगे। यही समय है, सही समय है!’

Related Posts

चुनाव के बीच खरना का प्रसाद खाने चिराग के घर पहुंचे...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा का महापर्व चल रहा है। कल यानी 25 अक्टूबर से चार दिन का चलने...

सांसद सुधाकर का NDA पर जुबानी हमला, कहा- जो RJD छोड़कर...

कैमूर : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी बीच बक्सर सांसद...

BSP प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने चलाया चुनावी अभियान, लोगों ने पुष्प...

गयाजी : गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने चुनावी अभियान चलाया। इस इस दौरान मानपुर...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel