कैश कांड के बाद कांग्रेस के तीनों विधायक सस्पेंड, अनूप सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

रांची : कैश कांड के बाद तीनों विधायकों को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया है.

यह फैसला पार्टी आलाकमान ने लिया है.

वहीं कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में तीनों विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया गया है.

उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी थे.

मामला दर्ज करने के बाद विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जय मंगल ने कहा कि

4800000 रुपए कोई बड़ा अमाउंट नहीं होता है. विधायक अपने क्षेत्र का सामान खरीदने भी जा सकते हैं.

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर तीनों विधायकों को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. हेमंत सरकार को गिराने की कोशिश हो रही है. जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस कांड में और भी जो दोषी होंगे उनके खिलाफ भी पार्टी के द्वारा कार्रवाई की जायेगी.

कांग्रेस के तीन विधायक रुपए के साथ पकड़े गये

बता दें कि नोटों से भरे फॉरच्यूनर गाड़ी पर सवार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को शनिवार की देर शाम कोलकाता में हिरासत में लिया गया. तीनों विधायकों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हैं. गाड़ी में चंदन कुमार व कुमार प्रतीक (इरफान के पीए) भी थे. सभी पूर्व मिदनापुर जा रहे थे. इसी दौरान रानीहाटी मोड़ के पास हावड़ा की ग्रामीण पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकी. जांच के क्रम में नोटों से भरे बैग मिले.

तीनों विधायकों से पुलिस की पूछताछ

तीनों विधायकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. लेकिन ये लोग सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. मामले में आयकर टीम को भी सूचना दी गयी है. मौके पर एसपी स्वाति भंगालिया पहुंच गयी थीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था. इसी दौरान झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक गाड़ी को रोका गया. गाड़ी पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें तीन कांग्रेसी विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल कोंगारी और इरफान अंसारी भी थे. स्वाति ने बताया कि गाड़ी के अंदर बेहिसाबी नकदी मिली है. उन्होंने कहा कि विधायकों से पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

मुलाकात की बात CM और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय को पता थी: अनूप

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =