39.3 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

त्योहार खत्म होने के बाद फिर आज नीतीश लगाएंगे जनता दरबार

PATNA: नीतीश लगाएंगे जनता दरबार – त्योहार खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

का जनता दरबार कार्यक्रम आज एक बार फिर से शुरू हो रहा है.

दिवाली और छठ की वजह से जनता दरबार कार्यक्रम बीच

के दिनों में स्थगित रहा लेकिन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

नवंबर महीने के पहले सोमवार को फरियादियों की शिकायत सुनेंगे.
नीतीश आज अलग-अलग विभागों से जुड़े मामलों में जन सुनवाई करेंगे.

नीतीश लगाएंगे जनता दरबार – गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े मामलों की करेंगे सुनवाई

इस महीने पहले सोमवार को सीएम नीतीश कुमार गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के पास बनाए गए नए हॉल में लगातार किया जा रहा है. इस दौरान कोरोना गाइडलन का पूरी तरह से पालन किया जाता है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने वाले फरियादियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. जिन फरियादियों ने वैक्सीनेशन कराया है उन्हें ही जनता दरबार में आने की इजाजत दी जाती है.
हर महीने के पहले तीन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फरियादियों से मुलाकात करते हैं. इस जन सुनवाई के दौरान में अलग-अलग विभागों के मंत्री और अधिकारी भी जनता दरबार में मौजूद रहते हैं. जनता दरबार में आने वाली शिकायतों का तुरंत निपटारा हो इसकी पहल मुख्यमंत्री की तरफ से की जाती है.

Bihar Janta Darbar

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles