भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया बाजार में रविवार की बीती रात व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने मामले में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। घंटे भर बैठकर उनसे बातचीत की, न्याय का भरोसा दिलाया और हमेशा साथ खड़े रहने का वचन दिया। इस दौरान पप्पू यादव अपराध को लेकर जमकर बिफरे।
पहले नेता अपराधी बनते थे और अब अपराधी नेता बन गए – MP पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि अपराधी नेता बन चुके हैं पहले नेता अपराधी बनाता था, अब अपराधी ही नेता बन गए। पहले अपराधी सत्ता के बदौलत थे अब सत्ता अपराधी के बदौलत है। जब समाज अपराधी को एक्सपट कर ले, अपराधियों का जात हो जाए, बलात्कारियों का जात हो जाए और अपराध भी जाति पूछकर पता चले तो क्या कहा जाए। थाना पूरा दिन ड्रग्स कोरेक्स बिकवाने में रहता है। बालू का पैसा वसूलने, वाहनों की जांच करने, एमवीआई और डीटीओ के काम थाना पुलिस करता है। हेलमेट और चप्पल जांच कर पैसा ऐंठने में रहता है और यहां अपराध हो जाता है।
यह भी देखें :
माफियाओं और ठेकेदारों को हथियार का लाइसेंस मिल जाता है – पप्पू यादव
सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि माफियाओं और ठेकेदारों को हथियार का लाइसेंस मिल जाता है। हम चाहेंगे कि माफियाओं और ठेकेदारों के लाइसेंस रद्द हो। सच्चे जनप्रतिनिधियों को व्यापारियों को हथियार का लाइसेंस मिले। हत्या हुई है। इस पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई हो और न्याय मिले। जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि अपराधी कोई हो, जाति कोई हो जिस जाति का हो उसको हर कीमत पर मिटा देना चाहिए।
यह भी पढ़े : व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप…
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights