गरीब आदमी होता जा रहा है चिकित्सा सुविधा से दूर
गुमला: जिला मुख्यालय में स्थित गुमला जिले का सदर अस्पताल जिस पर गुमला जिले के लाखों ग्रामीण निर्भर रहते हैं यही नहीं आसपास के भी कुछ जिला से ग्रामीण या इलाज के लिए पहुंचते हैं।
आदिवासी बाहुल गुमला जिले में स्थित यह सदर अस्पताल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है इसलिए यहां के ग्रामीण महंगे इलाज के लिए रांची या बड़े शहर नहीं जा सकते हैं। ऐसे में पिछले दिनों अस्पताल से 11 डॉक्टर का तबादला करके 7 नए कम अनुभव रखने वाले डॉक्टर सदर अस्पताल को दिया गया।जिसके कारण अस्पताल में अनुभवी एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की और कमी हो गई।
जिस पर डॉक्टरों की कमी से पहले से जूझ रहे सदर अस्पताल में समस्या और बढ़ गई। सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप ने बताया कि अस्पताल में 143 सैंक्सन सीट है जिसमें मात्र 46 डॉक्टर उपलब्ध है।साथ ही साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर के भी कमी है। ऐसे में ग्रामीणों को बेहतर इलाज कैसे मिल सकता है। इस मामले में जहां प्रशासन सोया हुआ है वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी आंख बंद किए हुए हैं।
यहां तक की विपक्ष भी कभी इस विकट जन समस्या के बारे में आवाज उठाते हुए नहीं दिखाई देती है ।सदर अस्पताल में और भी कई समस्याएं हैं जैसे नर्सिंग स्टाफ्स की कमी, भवन इत्यादि। जरूरत है बस एक ईमानदार पहल की।