रेल खबर।
अग्निपथ योजना का विरोध रुकने का नाम नही ले रहा हैं. इसका सबसे ज्यादा असर रेल परिचालन पर हुआ हैं.
युवाओ के द्रारा किए जाने के कारण आज बिहार में कई ट्रेंन सेवा प्रभावत हुई हैं.
वही इसे लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं. पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी अनुसार करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेंने जहां तहां खड़ी हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपूर मंडल में बछवारा -हाजीपूर के मोहउद्दीनगर गाड़ी संख्या 12424 नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस . गाड़ी संख्या 15652 लोहित एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 03379 बरौनी- पटना
मेमू स्पेशल सुबह पांच बजे से खड़ी हैं
वही बरौनी -कटिहार के मानसी में सुबह 6.20 मिनट से गाड़ी संख्या 28181 टाटा -कटिहार एक्सप्रेस खड़ी हैं.
वही दानापुर मंडल के डुमरांव में गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा – इलाहाबाद सिटी विभूती एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा -अमृतसर मेल, गाड़ी संख्या 13249 पटना – भभूआ इंटर सिटी एक्सप्रेस , गाड़ी
संख्या12487 जोगबनी -आनन्दबिहार सीमाचंल एक्सप्रेस , गाड़ी संख्या 03262 मेमू पैसेंजर. गाड़ी संख्या 12392, गाड़ी संख्या 12295. गाड़ी संख्या 12394 . गाड़ी संख्या 12304. गाड़ी संख्या 03294 ,
गाड़ी संख्या13258 खड़ी हैं.
वही दीनदयास उपाध्याय मंडल के डीडीयू -मानपूर के बीच गाड़ी संख्या 13244. गाड़ी संख्या 13152, गाड़ी संख्या 12260, गाड़ी संख्या 12988. गाड़ी संख्या 13009 . गाड़ी संख्या22323, गाड़ी संख्या
12307 , गाड़ी संख्या 12321, गाड़ी संख्या 12987 शामिल हैं.