Sunday, September 28, 2025

Related Posts

Agriculture Minister ने किया वादा, कहा ‘मखाना उत्पाद में लगे किसानों को केंद्र से मिलेगी हर संभव मदद’

Agriculture Minister

मखाना उत्पाद में लगे किसानों को केंद्र से मिलेगी हर संभव मददः प्रहलाद जोशी। मखाना उत्पादन में होगा आधुनिक यंत्रों का प्रयोगः मंगल पांडेय बिहार में होता है देश के 85 प्रतिशत से अधिक मखाना का उत्पादन। मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए बंगलुरू में हुआ दो दिवसीय मखाना महोत्सव का आयोजन

पटना: बिहार के मखाना को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए पहली बार बिहार से बाहर बंगलुरू में दो दिवसीय मखाना महोत्सव का आयोजन किया गया। बेंगलुरू के किंग्स कोर्ट, पैलेस ग्राउण्ड में बिहार कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मखाना महोत्सव के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण माननीय प्रहलाद जोशी भी बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शरीक हुए।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार के कृषि-सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने की। यह आयोजन बिहार के गौरव ‘मखाना’ और देश के खाद्य क्षेत्र में इसके महत्त्वपूर्ण योगदान का उत्सव है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मखाना आधारित उत्पाद बनाने वाले उद्यमियों द्वारा कार्यक्रम में लगाए गए स्टॉल का दौरा किया। उन्होंने मखाना उत्पादों की किस्मों जैसे मखाना पास्ता, खीर मिक्स, मटरी मिक्स आदि की सराहना की।

प्रहलाद जोशी ने व्यापक बाजार में मखाना के विकास के अवसरों की खोज पर सत्र की अध्यक्षता भी की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मखाना उत्पाद की पहुंच दुनिया भर में कराने की हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि गतिहीन जीवन शैली युवाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है और मखाना जंक फूड का एक बहुत ही स्वस्थ विकल्प प्रदान करता है। बैंगलुरु में यह आयोजन एक अच्छी शुरुआत है और एक बार जब भारत के इस हिस्से में अधिक लोग मखाना के महत्व के बारे में जागरूक हो जाएंगे तो मांग कई गुना बढ़ जाएगी।

2 8 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

उन्होंने आगे कहा कि मखाना के विकास के लिए उनका पूरा समर्थन है और अंत में उन्होंने इस कार्यक्रम को बेंगलुरु में आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद दिया।

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर मखाना का अग्रणी उत्पादक है। राज्य को मिथिला मखाना के लिए जी आई टैग से सम्मानित किया गया है, जो इसकी अनूठी गुणवत्ता और विरासत को साबित करता है। मखाना जो अपने पोषण संबंधी लाभों के लिए जाना जाता है, बिहार में लाखों किसानों की आजीविका के लिए एक महत्वपूर्ण फसल है। राज्य देश के 85 प्रतिशत से अधिक मखाना का उत्पादन करता है जो इसे स्थानीय अर्थव्यवस्था का आधार बनाता है।

मंगल पांडेय ने कहा कि प्रहलाद जोशी जी आपकी उपस्थिति बिहार के किसानों को यह संदेश दे रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की सरकार किस प्रकार बिहार के मिथिलांचल के किसानों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हमारे आदरणीय पीएम के प्रयासों से मखाना को जी आई टैग मिला। मौजूदा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा कि है कि मखाना उत्पाद में लगे बिहार के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी देने में केंद्र की ओर से हर सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मखाना का एक्सपोर्ट आज दुनिया के लगभग 1 दर्जन देशों में हो रहा है। भारत के विभिन्न राज्यों में भी इसकी लोकप्रियता है। मगर दक्षिण भारत में भी मखाना का सेवन बढ़े उसका प्रयास जारी है। इस अवसर पर बिहार कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, कृषि विभाग के बागवानी विभाग के निदेशक अभिषेक कुमार, आईसीसी राज्य परिषद् के अध्यक्ष शिवकुमार ईश्वरन, एसएसआईएएसटी के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर राव, बैंगलोर चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष और ब्रिगेड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत वर्मा और आईआईएचआर के निदेशक डॉ टी के बेहरा, कृषि मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह और अन्य उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   प्रगतिशील गन्ना किसानों के Inter-State एक्सपोजर और विजिट-सह-प्रशिक्षण हेतु हरी झंडी

Agriculture Minister Agriculture Minister Agriculture Minister Agriculture Minister Agriculture Minister Agriculture Minister Agriculture Minister

Agriculture Minister

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe