अख्तरुल का दावा, कहा- ओवैसी ने हमें किशनगंज से बनाया है प्रत्याशी

अख्तरुल का दावा, कहा- ओवैसी ने हमें किशनगंज से बनाया है प्रत्याशी

पटना : बिहार विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी है। सरकार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस बीच एआईएमआईएम के विधायक मोहम्मद अख्तरुल ईमान ने दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किशनगंज सीट के लिए लोकसभा क्षेत्र से हमें अपना प्रत्याशी बनाया है।

अख्तरुल ईमान कहा कि बिहार विधानसभा में गोपालगंज के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने सरकार से मांग की कि एआईएमआईएम सदस्यों को टारगेट कर हत्या की जा रही है। ऐसे में ओवैसी का दौरा बिहार होने वाला है। दलित और अल्पसंख्यकों के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा। इसके साथ ही एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला।

कुमार गौतम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: