रांची : पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मनी लांड्रिंग करने के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर शनिवार को आंशिक सुनवाई हुई।
अगली सुनवाई तीन अगस्त को निर्धारित की गई है। याचिकाकर्ता की ओर से सुनवाई के दौरान लगभग 1500 पन्नों की लिखित बहस आलमगीर आलम की ओर से अदालत में दाखिल की गई।
बार एसोसिएशन के अधिवक्ता के निधन पर शनिवार को डेढ़ बजे तक ही कोर्ट था। याचिका पर सुनवाई कोर्ट अवधि के बाद होने पर आपत्ति जताई गई।
जिसके बद सुनवाई बंद कर दी गई। इससे पूर्व ईडी के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार काका की ओर से मामले में जवाब दाखिल कर दिया गया था।
पिछली सुनवाई में ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय लिया था। बता दें कि आलमगीर आलम ने 18 जुलाई को गिरफ्तारी के 64 दिनों बाद जमानत की गुहार लगाई है।
दाखिल याचिका में अपने आप को मामले में निर्दोष बताया गया है। ईडी ने उनको 15 मई को गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में हैं। यह गिरफ्तारी उनके आप्त सचिव संजीव लाल व उसका नौकर जहांगीर के यहां से मिले 32.30 करोड़ बरामदी मामले में किया गया है।